29 December 2012

शिव भारतीय धर्म के प्रमुख देवता हैं ।त्रिवर्ग में उनकी गणना होती है ।शिव नीलकंठ हैं ।हलाहल विष को धारण किया ,न उगला ,न पिया ।शिक्षण यही है कि विषाक्तता को न तो आत्मसात करें ,न ही उसे विक्षुब्ध होकर उछालें ।
प्रतिद्वंदी को पछाड़ो मत ।अपनी महानता का परिचय देकर उसे क्षुद्र बनने दो ।वह अग्नि ,वह सूर्य ,वह समुद्र बन जाओ ।महाकाल की बनो महत्ता ,युगाकाश पर छा जाओ ।